Many small battles are expected to unfold when the season’s two most consistent teams — Mumbai Indians and Delhi Capitals cross swords in a clash of equals in the Indian Premier League here on Sunday.Be it a potent top-order, a strong middle-order or a lethal bowling attack, there is hardly anything that separates the two sides.If at all one team has a slight upper hand in any department, it’s the experience in Mumbai Indians’ pace bowling arsenal.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रविवार 11 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मुकाबला हैदराबाद और राजस्थान वहीं दूसरा मुकाबला इस सीजन प्वांइट्स टेबल की दो टॉप टीमों के बीच मुकाबला होगा है, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा, दोनों ही टीमों ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है, जहां दिल्ली 6 मैचों में 5 मैच जीत कर टीम टेबल के टॉप पर है, वहीं मुंबई की टीम 6 मैचों में 4 मैच जीत कर दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर है।
#IPL2020 #MIvsDC #PlayingXI